कोविड टीकाकरण अभियान पर मोदी की आज समीक्षा बैठक
कोविड टीकाकरण अभियान पर मोदी की आज समीक्षा बैठक

नई दिल्ली, 03 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड टीकाकरण अभियान में पिछड़ रहे जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बुधवार को एक समीक्षा बैठक करेगें। यह बैठक ऑनलाइन होगी और कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर केंद्रित रहेगी। आंकड़ों के अनुसार देश में 107.29 करोड़ लोगों को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। हालांकि कई जिलों में कोविड टीकाकरण अभियान की गति धीमी है। इस पर चर्चा करने के लिये श्री मोदी ने संबंधित जिलाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में स्थानीय स्तर पर टीकाकरण के दौरान सामने आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर विचार विमर्श होने की संभावना है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या के बाद तीन पुलिसकर्मी निलंबित