कोलकाता हवाई अड्डे पर चालीस हजार डॉलर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार..

कोलकाता हवाई अड्डे पर चालीस हजार डॉलर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार..

कोलकाता, 10 जनवरी । पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकाॅक जाने वाले एक यात्री को गुटखे के पैकेट में चालीस हजार अमेरिकी डॉलर छुपाकर रखने के मामले में गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्री की पहचान गंगा सागर के रूप में की गई है और उसके पास से 40 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए , जिन्हें उसने गुटखे के कई पैकेट में छुपाकर रखा था।
सीमा शुुल्क अधिकारियों ने बताया कि इस यात्री को नेताजी सुभाष चंद बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को एक निजी एयरलाइन के विमान से बैंकाक रवाना होने से कुछ मिनट पहले पकड़ा गया।
दम दम हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आव्रजन औपचारिकताओं के बाद बैंकॉक जाने वाले यात्री को रोककर उसके सामान की तलाशी ली तो गुटखा पाउचों के अंदर छुपाए गए 40,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 3278000 रुपये) बरामद हुए। यह एक भारतीय यात्री द्वारा किया गया बड़ा अपराध है।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या यह व्यक्ति संगठित अपराध में शामिल था।

दीदार ए हिन्द की रपोट

Related Articles

Back to top button