कोरोना संक्रमण में तेजी, केएमसी शपथ ग्रहण में शामिल विधायक और पार्षद हुए संक्रमित

कोरोना संक्रमण में तेजी, केएमसी शपथ ग्रहण में शामिल विधायक और पार्षद हुए संक्रमित

कोलकाता, 30 दिसंबर। नए साल की शुरुआत से पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण में तेजी आ गई है। सोमवार को कोलकाता नगर निगम में मेयर और अन्य मेयर परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल विधायक तापस रॉय और पार्षद साधना बसु के अलावा तृणमूल नेता देबाशीष बसु के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साधना कोलकाता के चार नंबर बोरो की चेयरमैन हैं। इसके अलावा नगर निगम में मेयर के दफ्तर में डाटा एंट्री का काम करने वाला एक कर्मी भी पॉजिटिव पाया गया है जिसकी वजह

से सामूहिक संक्रमण का खतरा सता रहा है। फिरहाद हकीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने भी अपनी जांच करवाई है तथा परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच हो रही है। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल सभी लोगों को अपनी सेहत पर नजर रखने को कहा गया है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोलकाता में सामूहिक संक्रमण की आशंका जताई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता में पांच लोग नए सिरे से ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 107 लोगों के नमूने को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला महाराज कालीचरण गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button