कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आये
अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आये
पोर्ट ब्लेयर, 15 नवंबर। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,674 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए मामले संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए। उन्होंने बताया कि यहां पर कोविड-19 से पीड़ित 11 लोगों का इलाज चल
रहा है और ये सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। दो अन्य जिले उत्तर और मध्य अंडमान तथा निकोबार कोरोना वायरस से मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि कुल 7,534 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 129 है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। प्रशासन ने अब तक कोविड-19 के लिए 6.15 लाख से अधिक नमूनों की जांच कराई है। अधिकारी ने बताया कि कुल 5,18,236 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया