कोरोना वायरस संक्रमण की दर 15.90 प्रतिशत हुई

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 15.90 प्रतिशत हुई

आइजोल, 15 नवंबर। मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 171 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 15.90 दर्ज की गई। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नये मामले पिछले 24 घंटे में जांचे गए 1,076 नमूनों में सामने आए।

उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 395 लोग बीमारी से उबरे। वहीं, दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 462 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,424 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 4.21 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,22,889 लोग कोविड-19 से उबरे और स्वस्थ होने की दर 95.42 प्रतिशत है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पुरंदरे की कृतियों के कारण भावी पीढ़ी शिवाजी से और जुड़ी रहेगी: प्रधानमंत्री मोदी

Related Articles

Back to top button