कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई

कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात हुई

बेंगलुरु, 27 अक्टूबर। बेंगलुरु में कोरोना वायरस के डेल्टा एवाई.4.2 स्वरूप के तीन नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या सात हो गई है। यह स्वरूप दूसरे कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉक्टर रणदीप सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ”राज्य में (एवाई.4.2 स्वरूप के) मामलों की संख्या सात हो गई है। तीन मामले बेंगलुरु से जबकि चार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आए।” सिंह ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले नियंत्रण में हैं। सरकार विदेश से राज्य में आने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कैबिनेट की मंजूरी के बाद केजरीवाल ने अयोध्या को मुख्यमंत्री तीर्थ कल्याण योजना से जोड़ा

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोविड-19 के तेजी से फैलने वाले इस स्वरूप से निपटने के लिये कई कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि नए स्वरूप से मौत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एक या दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वाले लोगों के लिये आगमन से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य करने जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया, ”जांच रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त पृथक-वास में रहने जैसी कोई पाबंदियां नहीं होगीं।”

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पेगासस मामले में विशेषज्ञ समिति गठित करने से केंद्र के दुष्प्रचार की हवा निकली : भाकपा सांसद

Related Articles

Back to top button