कोरोना के आंकड़े झूठे, मगर लोगों की पीड़ा सच्ची है : राहुल
कोरोना के आंकड़े झूठे, मगर लोगों की पीड़ा सच्ची है : राहुल

नई दिल्ली, 28 नवंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के दौरान मृतकों की संख्या गलत बताने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार झूठे आंकड़े देकर मृतक परिजनों की पीड़ा को नजरंदाज कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि कोरोना के कारण जिन लोगों ने अपने खोए हैं उनका दर्द, उनकी पीड़ा को गलत आंकड़े देकर छिपाया नहीं जा सकता है। श्री गांधी ने ट्वीट किया, “कोविड मृतकों के परिवारों की कहानियाँ सच्ची हैं, उनका दुख-दर्द सच्चा है। सरकार के आँकड़े झूठे हैं। सच्चे आँकड़े बताने होंगे और मुआवज़ा।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जेल में बंद कैदी ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या