कैंडल जलाकर युवाओं ने दी जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
कैंडल जलाकर युवाओं ने दी जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

नोएडा, 09 दिसंबर। नव ऊर्जा युवा संस्था की ओर से देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु शोक जताया इस दौरान संस्था के सदस्यों ने कैंडल जलाकर एवं कुछ पल का मौन रखकर जनरल रावत समेत दिवंगत सैन्य कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की। सदस्यों ने शहीद जनरल बिपिन रावत अमर रहे व भारत माता के जमकर जयकारे लगाए। संस्था के उपाध्यक्ष
संदीप पाठक ने बताया कि इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है। इस मौके पर मनीष पांडेय, दौलत सिंह, पुष्कर शर्मा, दीपक चौधरी, योगेंद्र शर्मा, अनमोल सहगल, सत्यवान, रोहित शर्मा, संदीप पाठक, राहुल पाठक, राहुल पाल, जसवंत पाल, राजेंद्र बाथम, बाबूराम मौजूद रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मृत मिला लापता हुआ पांच वर्षीय बच्चा, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया