कुत्ते के काटने पर विरोध पर महिला से अभद्रता
कुत्ते के काटने पर विरोध पर महिला से अभद्रता
नई दिल्ली, 22 नवंबर। पांडव नगर में शनिवार को पालतू कुत्ते के काटने पर महिला ने विरोध किया तो कुत्ते के मालिक ने उसके साथ अभद्रता की। यही नहीं, आरोपी ने महिला के पति और बेटे से भी मारपीट की। पीड़िता परिवार की सूचना पर पहुंची पांडव नगर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और महिला के बयान पर केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय महिला परिवार के साथ मंडावली में रहती है। महिला ने बताया कि शनिवार को पड़ोसी के कुत्ते ने उसे काट लिया। इस पर
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नशीले पदार्थो के साथ दो गिरफ्तार
महिला ने पड़ोसी को कुत्ते को बांधकर रखने के लिए कहा। इतना सुनते ही पड़ोसी गुस्सा गया और वह अभद्रता करने लगा। महिला की मदद के लिए पति व बेटा पहुंचे तो आरोपी ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पांडव नगर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस ने महिला के बयान पर आईपीसी की धारा 354/506/323 और 341 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नशीले पदार्थो के साथ दो गिरफ्तार