किसान हत्याकांड : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी कार्यालय पहुंचे परिजन

किसान हत्याकांड : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी कार्यालय पहुंचे परिजन

ग्रेटर नोएडा, 20 दिसंबर। नगला नैनसुख गांव में हुई किसान की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सोमवार को नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने डीसीपी से मुलाकात कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। डीसीपी ने परिजनों को समझाया कि पुलिस ने सही कार्रवाई की है। नगला नैन सुख गांव में एक सप्ताह पहले खेत पर काम करते समय किसान नन्हू सिंह बाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने इस मामले में गांव के प्रधान समेत 14 लोगों को नामजद किया था जबकि पुलिस ने गांव के विनीत और एक नाबालिग को इस मामले में जेल भेज दिया था। पुलिस का दावा है कि पिता की बेइज्जती का

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हवाई अड्डे पर सूटकेस के पहियो में छिपाकर लाया गया सोना जब्त

बदला लेने के लिए विनीत ने अपने साथी के साथ मिलकर नन्नू की हत्या की थी लेकिन परिजन पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने जिन लोगों को नामजद किया है, पुलिस उन्हें बचा रही है। इसके विरोध में परिजन सोमवार को नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने डीसीपी से मुलाकात कर फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि परिजनों को बार-बार समझाया जा रहा है कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है, वह बिल्कुल सही है। खुद आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है। परिजन बिना वजह निर्दोष लोगों को जेल भेजने का दबाव बना रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नाबालिग बेटी से बलात्कार के जुर्म में पिता को उम्रकैद

Related Articles

Back to top button