किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने पर संशय बरकरार, एसकेएम की दोपहर 3 बजे बैठक

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने पर संशय बरकरार, एसकेएम की दोपहर 3 बजे बैठक

नई दिल्ली, 08 दिसंबर। कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन के महत्वपूर्ण के दिन दिल्ली में चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की 5 सदस्यीय कमेटी को सरकार की तरफ से एक नए प्रस्ताव मिलने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमों पर अब तक किसानों को स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है।

किसानों के ऊपर से मुकदम्मे वापस मोर्चा की एक बड़ी मांग है। केंद्र द्वारा मिले नए प्रस्ताव पर कमेटी सदस्य चर्चा करेंगे और इसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महंगाई, बेरोज़गारी, कृषि संकट की वजह सरकार की विफलता है: राहुल

हालांकि किसान नेता अभी भी इस बात पर अड़े हुए है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वो आंदोलन वापस लेने की घोषणा नहीं कर सकते। किसानों के मुताबिक, कोई भी आधिकारिक फैसला या एलान एसकेएम की सिंघु बॉर्डर पर होने वाली बैठक के बाद ही होगा।

दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा की 3 बजे सिंघु बॉर्डर पर बैठक होनी है। जिससे पहले 5 सदस्यीय कमेटी सरकार के साथ मिलकर सब कुछ साफ कर लेना चाहती है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रास में एनपीएफ ने की सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून को वापस लिए जाने की मांग

Related Articles

Back to top button