किशोरी की एक्स-रे रिपोर्ट में कूल्हा फ्रैक्टर आया..

किशोरी की एक्स-रे रिपोर्ट में कूल्हा फ्रैक्टर आया..

गाजियाबाद, । स्ट्रेचर पर पड़ी किशोरी को एमएमजी अस्पताल में 12 घंटे तक भर्ती कर लिया गया। किशोरी को कूल्हे में फ्रैक्चर आया है। अस्पताल में कूल्हे के इलाज की कोई सुलिधा नहीं है, इसलिए तीन दिन के प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को हायर सेंटर के लिए रेफर किया जायेगा। मुरादनगर से रविवार रात पुलिस ने सोफिया (15) नामक घायल किशोरी को संजय नगर अस्पताल में भर्ती करवाया था। रात भर संयुक्त अस्पताल में उसे किसी तरह का उपचार भी नहीं मिला और सोमवार सुबह सोफिया को एंबुलेंस से एमएमजी अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन एमएमजी की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने उसे रेफर स्लिप नहीं होने के कारण भर्ती करने से इनकार कर दिया। परिजन संयुक्त अस्पताल से रेफर स्लिप बनवाकर लाए तब भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। परिजन किशोरी को स्ट्रेचर पर लिटा कर तपती धूप में खड़े रहे। दोपहर लगभग चार बजे अस्पताल स्टाफ ने उनसे स्ट्रेचर भी वापस ले लिया और घर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद परिजन सोफिया को लेकर ओपीडी के बरामदे में पहुंच गए। जहां वह रात लगभग सवा आठ बजे तक जमीन पर ही लेटी रही। सोमवार रात में सीएमएस राउंड पर आए तो उन्होंने सोफिया को बरामदे में लेटा देखकर जानकारी की। इसके बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया। सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि किशोरी का एक्स-रे करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिली। रिपोर्ट में सोफिया के कूल्हे में हेयर लाइन फ्रैक्चर आया है। इसके अलावा उसे किसी तरह चोट नहीं है। कूल्हे के फ्रैक्चर के कारण उसे तीन दिन अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा और दवाएं दी जाएंगी। इसमें ऑपरेशन और प्लास्टर नहीं किया जा सकता। दवाओं और बेड रेस्ट के जरिए ही किशोरी को आराम मिलेगा। वहीं, इस मामले में संयुक्त अस्पताल में जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है और सीएमओ ने भी मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button