कानपुर: भाजपा विधायक व दरोगा के बीच थाने में हुई नोंकझोंक, वीडियो वायरल.

कानपुर: भाजपा विधायक व दरोगा के बीच थाने में हुई नोंकझोंक, वीडियो वायरल..

कानपुर, 13 अगस्त। बिल्हौर विधान सभा से बीजेपी विधायक से दरोगा का बहस करते वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो तीन दिन पुराना है, जिसका संज्ञान लेकर एसपी आउटर ने दरोगा को लाइन हाजिर भी कर दिया। कानपुर आउटर के शिवराजपुर थाना के एक कस्बे में रहने वाली पीड़िता ममता देवी ने गुमशुदगी से संबंधित शिकायत विधायक राहुल सोनकर बच्चा से की थी। इस मामले में विधायक ने चौकी प्रभारी हरीश यादव को फोन कर अपने कार्यालय बुलाया था। बताया जा रहा है, विधायक के बुलाने पर दरोगा ने विधायक को ही थाने आने के लिए कह दिया। कुछ ही देर में विधायक समर्थकों के साथ शिवराजपुर थाने पहुंचे, जिसके बाद दारोगा से विधायक की तीखी नोंकझोंक हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी तेज स्वरूप सिंह ने दारोगा को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी है। इस मामले का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button