कांग्रेस ने उप्र के लिए 28 और उम्मीदवार घोषित किए
कांग्रेस ने उप्र के लिए 28 और उम्मीदवार घोषित किए
नई दिल्ली, 07 फरवरी। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 28 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं।
यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की आठवीं सूची है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक 370 से अधिक उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आयेंगी हुमा कुरैशी
कांग्रेस की आठवीं सूची के मुताबिक, अमेठी से आशीष शुक्ला, कुंडा से योगेश यादव, पडरौना से मोहम्मद जहीरूद्दीन, फाजिल नगर से मनोज सिंह और घोषी से प्रियंका यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सूची में दो सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक 8 फरवरी से, नीतिगत दरों में बदलाव की उम्मीद कम