करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
नोएडा, 30 अक्टूबर। जनपद गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयवती नागर के पति गजराज सिंह नागर के बिजनेस पार्टनरों ने लगभग दस करोड़ रुपये के शेयर की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली बिसरख पुलिस ने खेड़ा चौगानपुर गांव निवासी हातम सिंह, ईशवर सिंह प्रधान व अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बिसरख पुलिस को दी गई शिकायत में गजराज सिंह नागर ने बताया है कि मेसर्स आइएसपी कंसट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में उनके सहित चार पार्टनर हातम सिंह, ईश्वर सिंह व अशोक कुमार थे। कंपनी में गजराज के शेयर की
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट👇👇
15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म
हिस्सेदारी 87.48 फीसद थी। हातम का शेयर 4.34, ईश्वर सिंह का शेयर 3.94 तथा अशोक कुमार का शेयर 4.34 था। आरोप है कि फर्जी कागज लगाकर गजराज सिंह के लगभग 10 करोड़ रुपये के शेयर तीनो ने अपने नाम करवा लिए। साथ ही पीड़ित को बिना बताए ही जेसीबी, डंफर सहित अन्य मशीनों को भी बेच दिया। आरोप है कि कागजों में जो बैठक दिखाई गई थी वह सब फर्जी है। पीड़ित का कहना है कि तीनों आरोपी कार से जा रहे थे। पीड़ित ने उन्हें रोक कर मामले की जानकारी करनी चाही तो उन लोगों ने राइफल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। इस मामले में एसीपी सेंट्रल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही ही।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट👇👇
15 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म