करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत..

करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत..

कुशीनगर, 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में खड्डा कस्बे के इंदिरानगर मोहल्ले में प्लग में तार लगाने के दौरान करंट की चपेट में आकर एक किशोरी की मौत हो गयी।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने भैंसहा के नारायणी तट पर मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

जिले के खड्डा कस्बें के इंदिरानगर मोहल्ला निवासी भगवती पाण्डेय की चार पुत्री व दो पुत्र है।सबसे छोटी पुत्री दामिनी 14 खड्डा के श्रीगांधी इण्टर की छात्रा थी। सोमवार की रात लाईट आने के बाद वह बोर्ड में लगे प्लग में नंगा तार लगाने लगी। इसी दौरान नंगे तार से उसका हाथ टच कर गया। करंट की चपेट में आकर झुलस गयी। परिजन आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा ले गये।जहां डाक्टर ने दामिनी को मृत घोषित कर दिया।दामिनी के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां का रो रो बुरा हाल है।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक विवेकानंद पाण्डेय भाजपा नेता डा० निलेश मिश्र, सभासद प्रतिनिधि सिराज अहमद, राजू तुलस्यान सहित आदि ने पिडित परिवार को ढाढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद दिलाने का उन्हें भरोसा दिया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button