कबाड़ गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई में कबाड़ गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई, 12 नवंबर। मुंबई के मानखुर्द इलाके में शुक्रवार तड़के कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मानखुर्द के मंडला क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में तड़के तीन बजकर 15 मिनट पर आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियां, 10 टैंकर और 150 अग्निशमनकर्मी मौके पर भेजे गए।
अधिकारी ने कहा कि पांच घंटे की मशक्कत के बाद सुबह साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि आग में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे नौ लोग गिरफ्तार