कछार के दीगरखाल में अवैध रूप से कोयला ले जा रहा ट्रक जब्त

कछार के दीगरखाल में अवैध रूप से कोयला ले जा रहा ट्रक जब्त

कछार (असम), 26 अक्टूबर। कछार जिला के दिगरखाल इलाके में अवैध रूप से कोयला ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया गया है। इस आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिवहन विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिगरखाल चेक गेट पर रूटीन तलाशी के दौरान मेघालय से अवैध रूप से कोयला लेकर पहुंचे ट्रक (आरजे-18जीसी-0617) को कोयला से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं होने के चलते जब्त किया गया। साथ ही ट्रक चालक आलम उद्दीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि मेघालय में कोयला घोटाला मामले में कछार में दो सरकारी अधिकारियों और कोयला व्यापारी की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बावजूद कछार में कोयले की अवैध आपूर्ति जारी है। कुछ कोयला माफिया अभी भी मेघालय से कछार में कोयला लाकर अपना काला साम्राज्य चला रहे हैं। फिलहाल, ताजा मामले में गिरफ्तार किये गये ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button