‘ओमीक्रोन’ के मामले बढ़कर 34 हुए
तमिलनाडु में ‘ओमीक्रोन’ के मामले बढ़कर 34 हुए

चेन्नई, 23 दिसंबर। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले बढ़कर 34 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया कि राज्य में ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाए गए पहले व्यक्ति के सम्पर्क में आए कुछ लोग भी वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।
दोहा के रास्ते नाइजीरिया से यहां पहुंचा एक यात्री राज्य में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाया गया था। सुब्रमण्यम ने बताया कि ‘ओमीक्रोन’ के संदिग्ध मरीजों को पहले ही अलग से केन्द्र में रखा गया था और उनमें से 33 के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा, ” पहले संक्रमित सहित सभी 34 मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं है..हालांकि, उन्हें चक्कर आने तथा गले में खराश की शिकायत है। वे सभी ठीक हैं।” उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज काफी समय से निगरानी में हैं और जांच में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि होते ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दोस्तों ने की किशोर की हत्या