ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए

ओडिशा में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर। ओडिशा में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कम से कम दो नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राज्य में यह नये स्वरूप के पहले मामले हैं।

भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस) ने 12 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के बाद दो रोगियों में स्वरूप के अस्तित्व की पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने हाल में नाइजीरिया और कतर की यात्रा की थी।

कटक जिला के लिए कोविड-19 नोडल अधिकारी उमेश राय ने बताया कि अफ्रीकी देश से लौटे व्यक्ति को टीके की दोनों खुराकें लगी हूई हैं और

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

विपक्षी दलों ने निकाला पैदल मार्च, राहुल ने कहा, हम उन्हें नहीं बख्शेंगे

अस्पताल में उसकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोग जांच में नेगेटिव मिले हैं। अन्य मरीज की स्थिति भी स्थिर है।

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा स्वरूप के प्रकोप के बाद से, ओडिशा में विभिन्न देशों से 8,800 लोग आए हैं जिनमें से 1600 ‘जोखिम में’ वाले देशों से आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘ऐसी आशंका थी कि राज्य में ओमीक्रोन के मामले आएंगे। घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि नये स्वरूप से मरीजों में हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अमित शाह की रैली में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने वाले अहसान राव को मिली सुरक्षा

Related Articles

Back to top button