ओमीक्रोन के दो नए मामले
ओडिशा में ओमीक्रोन के दो नए मामले

भुवनेश्वर, 23 दिसंबर। ओडिशा में नाइजीरिया से लौटे दो नाबालिग बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद राज्य में इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
‘इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस’ (आईएलएस) के निदेशक अजय परिदा ने बताया कि मरीजों की उम्र 11 और 15 साल है और ये भुवनेश्वर के रहने वाले हैं। उनका यहीं एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इससे पहले 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतर से लौटे दो यात्री भी ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे। ये दोनों मरीज खुर्दा और जगतसिंहपुर जिले के निवासी हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने बताया कि राज्य सरकार ने निगरानी बढ़ा दी है और टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
किसान से रिश्वत लेने के आरोप में धान क्रय केंद्र के दो अधिकारी गिरफ्तार