ओमिक्रोन के संदिग्ध दो प्रकरण जांच के लिए दिल्ली भेजे गए: नरोत्तम

ओमिक्रोन के संदिग्ध दो प्रकरण जांच के लिए दिल्ली भेजे गए: नरोत्तम

भोपाल, 21 दिसंबर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के दो संदिग्ध प्रकरण सामने आए हैं, जिनके सेंपल इंदौर से लेकर जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। श्री मिश्रा ने यह जानकारी यहां मीडिया से चर्चा में दी। इससे पहले विदेश से आए छह संदिग्धों के सेंपलों की जांच को लेकर पूछ गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सभी की जांच रिपोर्ट आ गयी है, इसमें गंभीर किस्म का कुछ नहीं पाया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 23 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 19 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 53 हजार 556 सेंपल लिए गए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज

Related Articles

Back to top button