ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव
भोपाल, 21 दिसंबर। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज अन्य पिछड़ा वर्ग (आेबीसी) को आरक्षण के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से स्थगन प्रस्ताव लाया गया। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज कार्यवाही प्रारंभ होते ही कांग्रेस की ओर से ओबीसी आरक्षण मसला उठाया गया और इस पर विधिवत स्थगन प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान विपक्ष के नेता कमलनाथ और अन्य कांग्रेस विधायक जहां बोल रहे थे, तो सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक भी ओबीसी आरक्षण के मामले में अपनी बात रखते हुए दिखे। शोरशराबे के बीच सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कहा कि सरकार स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है। इसके बाद सदन में प्रस्ताव पर चर्चा प्रारंभ हुयी। सदस्यों के एकसाथ बोलने के बीच भाजपा और कांग्रेस सदस्यों में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर श्रेय लेने की होड़ दिखायी दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज