एसटीएफ ने सॉल्व गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने सॉल्व गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
नोएडा, 27 नवंबर। उत्तर प्रदेश पुलिस में चल रही उप- निरीक्षक तथा समकक्ष परीक्षा में कंप्यूटर हैक करके अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर, पेपर सॉल्व करवाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कंप्यूटर सिस्टम, वाईफाई राउटर एवं इंटरनेट डिवाइस आदि बरामद किया है। पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में उप- निरीक्षक/ समकक्ष परीक्षा चल रही है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग उपनिरीक्षक की चल
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हमें नड्डा को जवाब देने की जरूरत नहीं : मोइत्रा
रही ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में, कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर सॉल्व करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पश्चिमी यूपी एसटीएफ ने जनपद अलीगढ़ से हिमांशु कुमार, दीपक उर्फ जीतू तथा राजवीर सिंह नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने कंप्यूटर ,सीपीयू ,वाईफाई राउटर, इंटरनेट डिवाइस आदि बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है, कि ये लोग उपनिरीक्षक की भर्ती में भाग ले रहे लोगों से लाखों रुपया लेकर उनका पेपर साल्व करवाते हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हमें नड्डा को जवाब देने की जरूरत नहीं : मोइत्रा