एशिया कप : धर्म की नगरी काशी में भारत की जीत के लिए मंदिर में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ, हुआ हवन…
एशिया कप : धर्म की नगरी काशी में भारत की जीत के लिए मंदिर में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ, हुआ हवन…

वाराणसी, 28 अगस्त पूरी दुनिया में क्रिकेट मैच का जादू सिर चढ़कर बोलता है। वहीं क्रिकेट मैच तब ज्यादा रोमांचक हो जाता है जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है। लगातार 7 बार टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम किया है। इसबार भी पूरे देशवाशियों की यही इच्छा है कि इसबार भी भारत एशिया कप जीते। इसी कड़ी में धर्म की नगरी काशी में क्रिकेट प्रेमियों ने हनुमान मंदिर में हाथ में तिरंगा लेकर हनुमान चालीसा का पाठ कर भारत की जीत की प्रार्थना की।
बता दें कि रविवार शाम भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है। जिसको लेकर काशी के युवा उत्साहित हैं। इसी कड़ी में युवाओं ने लक्सा स्थित दैत्राबीर मंदिर में भारत की जीत को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ कर हवन किया। साथ ही टीम इंडिया को जीत को लेकर शुभकामना भी दिया। इस दौरान मंदिर में पूजा करने वाले आलोक यादव ने बताया कि भारत 7 बार से एशिया कप जीतता आ रहा है। हम चाहते हैं कि लगातार 8 वीं बार भारत ये कप जीतकर भारत का मान सम्मान बढ़ाये। वहीं रोहित कुमार ने बताया कि सच्चे मन से हमने हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान से प्रार्थना किये हैं की भारत इस मुकाबले में जीत हासिल करे।
दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट