एशियाई कप की सबसे युवा भारतीय डिफेंडर शिल्की देवी अनुभव हासिल करने को प्रतिबद्ध

एशियाई कप की सबसे युवा भारतीय डिफेंडर शिल्की देवी अनुभव हासिल करने को प्रतिबद्ध

मुंबई, 15 जनवरी। भारत की डिफेंडर शिल्की देवी 16 साल दो महीने की उम्र में आगामी एएफसी महिला एशियाई कप में सबसे युवा खिलाड़ी होंगी और उनका मानना है कि सीनियर टीम के साथ खेलने का अनुभव उनके लिये फीफा अंडर-17 विश्व कप में मददगार साबित होगा।

शिल्की मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में शामिल हैं जो गुरूवार से यहां शुरू होने वाले एएफसी एशियाई कप में खेलेगा।

मणिपुर की यह युवा टीम में शामिल एकमात्र खिलाड़ी है जो इस साल के अंत में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में खेलने योग्य हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शिल्की ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफए) से कहा, ‘‘यह मेरे और अन्य के लिये सीखने का बहुत अच्छा अनुभव होगा जो मेरे साथ अंडर-19 टीम से जुड़ी हैं। ’’

उन्होंने कहा, ’’मैं यहां इतनी सारी सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रही हूं और इससे निश्चित रूप से मुझे अंडर-17 विश्व कप के लिये मदद मिलेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि मैं इस जानकारी और अनुभव को अंडर-17 स्तर की अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ साझा कर पाऊंगी और हम इससे केवल सीख ही सकते हैं। इस अनुभव से मुझे आगे निश्चित रूप से मदद मिलेगी। ’’

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button