एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद मकान ढहने से दो लोगों की मौत
तमिलनाडु में एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद मकान ढहने से दो लोगों की मौत

सेलम (तमिलनाडु), 23 नवंबर। जिले के करुंगलपट्टी में मंगलवार को तड़के रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद इमारत ढह जाने से एक वृद्ध महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के प्रभाव से नजदीक स्थित दो मकान भी ढह गए, जिससे 12 लोग घायल हो गए। दमकल एवं बचाव
कर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे में से 12 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में फंसे बाकी लोगों को निकालने की कोशिश जारी है। जिला अधिकारी कर्मेगम भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बी एस मुबारक को सूडान में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया