एर्दोगन ने इराक से की पीकेके विद्रोहियों पर नकेल कसने की अपील..

एर्दोगन ने इराक से की पीकेके विद्रोहियों पर नकेल कसने की अपील..

अंकारा, 11 जनवरी। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-सुडानी से कुर्द विद्रोही संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि इराक की जमीन पर पीकेके आतंकवादी संगठन की मौजूदगी खत्म करना इराक के अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए भी आवश्यक है।” तुर्की ने पीकेके को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत के दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। श्री एर्दोगन ने जोर देकर कहा कि दोनों स्तरों पर सहयोग ‘आने वाले समय में हर क्षेत्र में और मजबूत होगा।’
श्री एर्दोगन ने श्री अल-सुडानी को यह आश्वासन भी दिया कि उनकी सरकार इराक की क्षेत्रीय अखंडता को तुर्की के समान ही महत्व देती है।
गौरतलब है कि तुर्की सरकार 1980 के दशक की शुरुआत से पीकेके से लड़ रही है, जो तुर्की में कुर्द स्वायत्तता स्थापित करना चाहता है। पीकेके और तुर्की की सरकार ने 2013 में एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन यह दो साल बाद ही कई आतंकवादी हमलों के कारण ध्वस्त हो गया, जिसके लिए तुर्की ने कुर्दों को दोषी ठहराया था। 2016 से, तुर्की सशस्त्र बल 2016 से उत्तरी इराक और सीरिया में पीकेके उग्रवादियों के खिलाफ हवाई और जमीनी अभियान चला रहे हैं। इराकी शहर मोसुल के उत्तर-पूर्व में ज्लिकन शिविर में तुर्क सेना की मौजूदगी के कारण इराक और तुर्की के बीच विवाद चल रहा है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button