एमसीसी के पूर्व प्रमुख ब्रैडशॉ का निधन
एमसीसी के पूर्व प्रमुख ब्रैडशॉ का निधन
एडीलेड, 09 नवंबर। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी और दिन रात्रि टेस्ट मैचों के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले कीथ ब्रैडशॉ का निधन हो गया है। वह 58 वर्ष के थे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी बयान में ब्रैडशॉ को दुनिया भर में लोगों का चहेता क्रिकेट अधिकारी बताया। ब्रैडशॉ इंग्लैंड जाने से पहले 1980 के दशक में तस्मानिया के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला करते थे।
वह 2006 में लार्ड्स स्थित एमसीसी के मुख्य कार्यकारी बने थे। वह इंग्लैंड से बाहर के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने यह पद संभाला था। वह 2008 से कैंसर से पीड़ित थे। ब्रैडशॉ 2011 में आस्ट्रेलिया लौट आये थे और दक्षिण आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी बने थे। उन्होंने एडीलेड ओवल में नवंबर 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन में अहम भूमिका निभायी थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दूसरी तिमाही की कमाई के बाद शोभा के शेयर करीब 11 फीसदी बढ़े