एन मौके पर बदला पीएम मोदी का रूट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से पहुँचे मेरठ
एन मौके पर बदला पीएम मोदी का रूट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से पहुँचे मेरठ

मेरठ, 02 जनवरी। शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने और राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से होते हुए सलावा के लिए रवाना हो गए। यहां वह 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का किया निरीक्षण।
पीएम मोदी ने 1857 की क्रांति के इतिहास को याद करते हुए राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण किया। बता दें कि यह इकलौता ऐसा संग्राहलय है, जहां देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई से संबंधित पत्रों की प्रतियां, सैनिकों की वर्दियां व अन्य कई दुलर्भ वस्तुएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने संग्राहलय में लगी चित्र दीर्घा को काफी देर तक निहारा। खतौली से मेरठ गंगनहर मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद।
सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में प्रधानमंत्री की जनसभा में खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वाहनों के मार्ग भी बदले गए हैं। ऐसे में यदि आप देहरादून से दिल्ली या मुजफ्फरनगर होते हुए बुढ़ाना मार्ग से कहीं जाने का इरादा रखते हैं, तो सावधानी बरतें। क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर यातायात डायवर्ट है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नववर्ष की पूर्व संध्या पर बिकी 96.86 करोड़ रुपये की शराब
रैली में जाने वाले वाहनों के लिए भी मार्ग निर्धारित किया है। इस मार्ग पर सुरक्षा के साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए मार्ग पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सेफ हाउस और हेलीपैड पर भी सुरक्षा के मद्देनजर एक एएसपी, दो सीओ, पुलिसकर्मी और दमकल टीम को पांच फायर टैंकर के साथ तैनात किया है।
शहीद स्मारक पहुंचे पीएम मोदी ने अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण कर शहीद स्मारक परिसर में भ्रमण किया। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से चलकर मेरठ पहुंचे हैं। बताया गया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अंतिम समय में बदल गया। पहले उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचना था लेकिन एन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव हो गया। वह सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। दोनों ही नेताओं का काफिला पुलिस लाइन से 11:20 पर औघड़नाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ। सुरक्षा के कड़े इंतजाम। पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम गंगनहर के नजदीक होने के कारण गंगनहर में स्पेशल कमांडो तैनात किए गए हैं। वहीं बोट टीमें भी निगरानी कर रही हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
इलेक्ट्रॉनिक सामान बाजार में लगी आग