एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

एथलेटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

गाजियाबाद, 22 दिसंबर। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2021 का समापन हो गया। इसके अंतिम दिन विभिन्न इवेंट के मुकाबले हुए। लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक सहित प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। सभी प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने हुनर दिखाकर पदक जीते। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिला एथलेटिक्स संघ की तरफ से

आयोजित एथलेटिक्स मीट में 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। स्टेडियम में दूसरे दिन सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिस्पर्धा में बेहतर खेल प्रदर्शन कर पदक जीते। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव लिखीराम चौधरी ने बताया कि लंबी कूद में अंडर 14 के बालक वर्ग में राजा ने पहला, कार्तिक ने दूसरा और अनिकेत ने तीसरे स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में अनुष्का ने पहला और नित्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 की बालिका वर्ग में सज्जन प्रथम, कुसुम द्वितीय रही। जबकि बालक वर्ग में अश्विन चौधरी ने पहला, निशांत

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

किसान के प्लाट से सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार

ने दूसरा और शोभित मलिक तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 18 की बालिका वर्ग में रेखा सिंह प्रथम, जानवी सिंह द्वितीय दीपांशी तृतीय रही। जबकि बालक वर्ग में काव्य ने पहला, रजत ने दूसरा और यश ने तीसरा स्थान पर कब्जा किया। अंडर 20 के बालक वर्ग में हिमांशु यादव ने प्रथम, मनीष यादव ने द्वितीय और विश्व चौधरी ने तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में अंडर 16 में पाठ गहलौत ने पहला, रोहनप्रीत ने दूसरा और रिशु कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में विज्ञान ने पहला, शिवानी तोमर ने दूसरा और वारी गर्ग ने तीसरा स्थान पर कब्जा किया। अंडर 18 के बालक वर्ग में विपुल प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय और शाश्वत सिंह तृतीय रहे। अंडर 20 की बालिका वर्ग में साक्षी शर्मा

प्रथम, मृणालिनी चौहान द्वितीय और अंकिता शर्मा ने तृतीय स्थान मिला। भाला फेंक में अंडर 16 के बालक वर्ग में दीपांशु शर्मा प्रथम, पारस चौधरी द्वितीय रहे। अंडर 18 के बालक वर्ग में जयंत प्रथम, माहीम खान द्वितीय और योगेश कुमार तृतीय रहे। अंडर 20 के बालक वर्ग में हिमांशु चौधरी प्रथम, शिवांग द्वितीय और प्रियांशु चौधरी तृतीय रहे। बाल थ्रो में अंडर 14 के बालक वर्ग में आदित्य सिंह प्रथम, आयुष द्वितीय और नमन अग्रवार तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में बाला प्रथम, रिया गौतम द्वितीय और भव्य गर्ग तृतीय रही। ट्रिपल जंप में अंडर 20 के बालक वर्ग में हिमांशु यादव ने पहला, मनीष यादव ने दूसरा और विशु चौधरी तीसरा स्थान रहा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

युवाओं की हो राजनीती में भागीदारी – नोवरा चलाएगी अभियान प्रदेश में पढ़े लिखे, ईमानदार युवाओं को मिले विधानसभा टिकट, सभी पार्टियों से की अपील

Related Articles

Back to top button