एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान जीडीए वीसी से मिले
एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान जीडीए वीसी से मिले

गाजियाबाद, दिसंबर। एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मधुबन बापूधाम योजना से प्रभावित 800 एकड़ जमीन के किसानों में सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इस योजना में आई जमीन का सभी को एक समान मुआवजा दिलाने की बात कही। किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर जीडीए उपाध्यक्ष ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी की बैठक कराने का आश्वासन दिया। जीडीए ने 2004 में 1234 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना बसाने की योजना बनाई थी। जीडीए
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने की आत्महत्या
ने तुरंत मुआवजा देकर 800 एकड़ जमीन ले ली। मगर बाकी बची जमीन के किसान कोर्ट चले गए। फिर कोर्ट के निर्देश पर जीडीए ने 281 एकड़ जमीन के किसानों के नए भूमि अधग्रिहण के अनुसार मुआवजा दिया। अब 800 एकड़ जमीन के किसान भी एक समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके लिए करीब एक साल से सदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में छह गांव के किसान धरना दे रहे हैं। सोमवार को किसानों का प्रतिनिधिमंडल जीडीए उपाध्यक्ष से मिला और उन्होंने एक समान मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। जीडीए उपाध्यक्ष ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों के साछ मिलकर एक बैठक कराई जाएगी। ताकि किसानों की समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान किसान सुरदीप शर्मा, बास कुमार, धर्मपाल सिंह, उधम सिंह, गौरीशंकर आदि मौजूद रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चीनी नागरिक का महिला सहकर्मी से दुष्कर्म का प्रयास