एक कार के कुएं में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
गुजरात में एक कार के कुएं में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मोरबी (गुजरात), 08 नवंबर। गुजरात के मोरबी जिले में सड़क किनारे बने एक कुएं में एक कार के गिरने से एक ही परिवार की दो महिलाओं और दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार देर रात वांकनेर तालुका के कनकोट गांव के पास हुई।
वांकनेर तालुका के पुलिस निरीक्षक वीडी वाघेला ने बताया कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि किराए पर ली गई कार के चालक ने झपकी लगने के कारण वाहन पर से संतुलन खो दिया और कार सड़क किनारे बने एक कुएं में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि वाहन चालक, गाड़ी में सवार रतिलाल प्रजापति (69) और उनका बेटा दिनेश (43) कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे और उनकी जान बच गई, लेकिन हादसे में प्रजापति की पत्नी मंजुला (60), बहू मीना (43) और पोते आदित्य (16) तथा ओम (7) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रजापति की शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसकी तलाश जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस करेगी, गैर बीजेपी दलों से गठबंधन !