एकलव्य स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने खिताब जीता
एकलव्य स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने खिताब जीता
ग्रेटर नोएडा, 23 नवंबर। ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में ग्रेटर वैली क्रिकेट एकेडमी चैम्पियनशिप कप अंडर-12 डे-नाइट टूर्नामेंटो का फाइनल खेला गया। फाइनल मुकाबले में एकलव्य स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने टीएनएम क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से मात देकर खिताब जीत दिया। फाइनल मुकाबले में टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। बल्लेबाज कृष्ण ने 62 गेंदों में 88 रन और ऋतिक सिंह ने 30 गेंदों में 23 रन बनाए। एकलव्य स्पोर्ट्स फाउंडेशन के गेंदबाज उत्सव ने 6 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य स्पोर्ट्स फाउंडेशन
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राकांपा नेता शशिकांत शिंदे के समर्थकों ने पार्टी के सतारा स्थित कार्यालय पर किया पथराव
के बल्लेबाजों ने 23 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के विराट ने 77 गेंदों में 84 रन और गुरुतेज सिंह ने 30 गेंदों में 41 रन बनाए। टीएनएम क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज कबीर ने दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया। विद्यालय के चेयरमैन सुधीर शुक्ला ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका सूद ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी क्रिकेट जगत के उभरते हुए सितारे हैं, आप सभी इसी प्रकार दिन प्रतिदिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राकांपा नेता शशिकांत शिंदे के समर्थकों ने पार्टी के सतारा स्थित कार्यालय पर किया पथराव