उप्र : ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में ऑनलाइन शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी..

उप्र : ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में ऑनलाइन शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी..

लखनऊ, 27 जून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान में ऑनलाइन शामिल हुए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके संबोधन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।

आदित्यनाथ ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए ट्वीट किया, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भोपाल, मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा आयोजित ऐतिहासिक ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में ‘नेशन फर्स्ट’ के प्रांजल भाव के साथ विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए अमूल्य मंत्र प्रदान किए हैं।”

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ”भारत के महान लोकतंत्र को और अधिक सहभागी बनाने, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ की पावन भावना को अधिकाधिक सशक्त करने तथा नए भारत के नए संकल्पों की सिद्धि का सिपाही बनने के लिए प्रेरित करता उनका आज का संबोधन हम सभी के लिए बहुमूल्य पाथेय है। सभी के मन को ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ की भावना से दीप्त करने हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान का आह्वान आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने और भारतीय लोकतंत्र को समरूप बनाने का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री समर्पित और मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने और उन्हें ‘न्यू इंडिया’ के नए संकल्पों से जोड़ने के लिए भोपाल गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह संबोधन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ-साथ उनके नजरिए को भी समृद्ध करेगा।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button