उप्र के एक गांव में किशोर का शव फंदे से लटकता मिला
अमेठी के एक गांव में किशोर का शव फंदे से लटकता मिला
अमेठी (उप्र), 15 नवंबर। अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा बगिया गांव में एक निर्माणाधीन मकान से 15 वर्षीय किशोर का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर अंगद सिंह ने बताया कि ठेंगहा बगिया गांव के रहने वाले किशोर वरुण कुमार (15) का शव उसके अपने ही निर्माणाधीन मकान में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर, परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के दादा गया प्रसाद ने बताया कि उनके घर पर कोई विवाद नहीं था इसलिए उनका पोता आत्महत्या नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि उसके साथ कोई हादसा हुआ है और घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एटीएस ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, तीन लोग गिरफ्तार