उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर (उप्र), 5 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह तीनों घटनाएं शनिवार को हुईं। इनमें से दो व्यक्ति मुजफ्फरनगर के नियामू गांव के थे जबकि तीसरा शामली जिले के कैलशिकारपुर गांव का रहने वाला था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के नियामू निवासी सचिन (25) और लल्लू (30) ने अपने-अपने घरों में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पता लगाना अभी बाकी है कि ये दोनों मामले एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं या नहीं।

उन्होंने बताया कि वहीं शामली जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के कैलशिकारपुर गांव निवासी दिलबहादुर सिंह (35) ने पारिवारिक विवाद की वजह से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दिलबहादुर की पत्नी और दो बच्चे उससे अलग रहते थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

Related Articles

Back to top button