उत्तर प्रदेश के बुद्धा पार्क में आयोजित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का डीएम ने फीता काट कर किया शुभारम्भ

बुद्धा पार्क में आयोजित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का डीएम ने फीता काट कर किया शुभारम्भ

कुशीनगर, 22 नवंबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढे चार लाख युवाओं को नौकरी एक्सप्रेस-वे एयरपोर्ट मिशन रोजगार, मिशन किसान मिशन शक्ति, ओडीओपी सहित सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, इरादे नेक काम अनेक, एवं सोच ईमानदार काम दमदार विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गयी। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा फीता काटकर किया गया। यह प्रदर्शनी आज से प्रारम्भ होकर 24 नवंबर तक आयोजित रहेगी शुभारम्भ उपरांत अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा सहित अन्य उपस्थित जनो द्वारा लगायी गयी एक-एक विकासात्मक प्रदर्शनी किट का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बुकें भेंट कर जिलाधकारी का स्वागत किया गया

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदर्शनी के माध्यम से साढे चार वर्ष के अन्दर जो विकास के कार्य हुए है, उसे प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी आम नागरिको को देने का कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल के बावजूद भी यह सरकार बेमिशाल कार्य किया है। चाहे कृषि विभाग हो अथवा गन्ना के भुगतान में या कृषको के आय बढाने के क्षेत्र में हो, उनको कृषि संबंधित बीज दवा आदि सब्सिडी देने का कार्य हो नये तरीके से खेती करने के लिए किसानो को प्रोत्साहित करने का कार्य हो, इन क्षेत्रो में विोष रुप से कार्य हुआ है। निश्चित रुप से किसानो का आय बढा है और उनमें खुशहाली आयी है और पैदावार भी तेजी के साथ बढा है। साढे चार साल के अन्दर भारी संख्या में नौजवानो को ईमानदारी पूर्वक सरकारी नौकरी देने का कार्य किया गया है। 15 लाख लोगो को विभिन्न योजनाओं

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

लूट के मोबाइल और बाइक समेत लुटेरा गिरफ्तार

के माध्यम से प्राइवेट सेक्टर सहित विभिन्न सेक्टरो मे रोजगार देने का कार्य किया गया है। महिलाओं को भी रोजगार से आच्छादित किया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा आदि के संबंध में कार्य किया गया है। देश का यह पहला राज्य है जिसने बेसहारा पशुओं को भी चारे की व्यवस्था हेतु बजट का प्राविधान किया गया है। प्रदेश का विकास बडी तेजी से चल रह रहा है। आम जनता ने विश्वास जताया है। सबका साथ सबका विकास एवं किसी के साथ कोई भेदभाव नही, सबको न्याय देते हुए कार्य कर रही है, जिससे आम जनता का विश्वास बढा है।अपर जिलाधकारी देवी दयाल वर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार साढे चार वर्ष में अनगिनत कार्य किए है,

जिसको लेकर आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एक प्रदर्शनी लगायी है, जिसका आज उद्घाटन हुआ है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य यह है कि जनता एक जगह एकत्रित होकर देखे कि उत्तर प्रदेश में कितने कार्य हुए है। यह सरकार एक एक अन्तिम व्यक्ति के दरवाजे पर पहुॅच कर लाभान्वित करने का कार्य किया है, चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, सडक हो, यातायात हो, संचार हो, पशुपालन हो जितने भी क्षेत्र हो उसमें कोई भी अछूता नही हैं। लोग यहां आकर इस प्रदर्शनी को देखे कि वास्तव में कल्याणकारी सरकार क्या होती है। यह कागज पर कल्याणकारी नही बल्कि धरातल पर कल्याणकारी है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में पहुॅचकर योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजन से किए जाने की अपेक्षा की। कहा कि इसका अवलोकन करें और योजनाओं की जानकारी कर इसका लाभ उठायें। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित उपलब्धियों पर आधारित विकास फोल्डर का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर डीआईओ कृष्ण कुमार , जियाउद्दीन अंसारी, अरविंद शुक्ला, दीपक कुमार सहित प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु सहित आमजन उपस्थित रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

लूट के मोबाइल और बाइक समेत लुटेरा गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button