उज्बेकिस्तान के मंत्री ने किया एमिटी विवि का दौरा
उज्बेकिस्तान के मंत्री ने किया एमिटी विवि का दौरा

नोएडा, 23 दिसंबर। एमिटी विवि की शिक्षण गुणवत्ता से प्रभावित होकर गुरुवार को उज्बेकिस्तान के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विकास के प्रथम उप मंत्री ओलेग पेकोस सहित श्री अब्दुलहद कुचकारोवी ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने एमिटी में प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि में व्यवस्था का जायजा लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एमिटी शिक्षण समूह विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही है। नई तकनीकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विवि का सहयोग प्राप्त करेगें, क्योंकि एमिटी विवि नई तकनीकीयों का घर है। इस अवसर पर एमिटी कैपिटल वेंचरस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डॉ. संजीव बंसल ने उनका स्वागत किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
किसान से रिश्वत लेने के आरोप में धान क्रय केंद्र के दो अधिकारी गिरफ्तार