उच्च न्यायालय ने हाथी पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया
केरल उच्च न्यायालय ने हाथी पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया

कोच्चि (केरल), 28 दिसंबर। केरल उच्च न्यायालय ने तिरुवनंतपुरम जिले के कोट्टूर में हाथी पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करने और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में रिपोर्ट देने के लिए एक न्याय मित्र नियुक्त किया है।
उच्च न्यायालय ने सस्थमकोट्टा श्री धर्म संस्था टेम्पल के ‘सस्थमकोट्टा नीलाकंदन’ नाम के एक हाथी की दुर्दशा के बारे में मीडिया में आयी खबरों पर 2018 में संज्ञान लिया था और उसी याचिका पर यह फैसला आया है।
उच्च न्यायालय के आदेशों पर इस हाथी को हाथी पुनर्वास केंद्र ले जाया गया और इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गयी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया, बने पहले यात्री
इसके बाद अदालत ने पाया कि कोट्टूर केंद्र में पुनर्वास के दौरान हाथी को इलाज देने और उसकी देखभाल में खामियां रही।
अदालत ने यह भी कहा था कि कोट्टूर केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं में सुधार लाने की बेहद आवश्यकता है क्योंकि यह केरल में इकलौता हाथी पुनर्वास केंद्र है। इसके बाद राज्य सरकार ने अदालत को बताया था कि कोट्टूर केंद्र को उन्नत किया जा रहा है और इसे 51 हेक्टेयर के क्षेत्र तक बढ़ाया जाएगा, जहां हाथियों को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।
इस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने न्याय मित्र को 15 जनवरी 2022 को केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख तय कर दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत