ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोलकाता, 22 दिसंबर। पुलिस ने ईवीएम में छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बटन को बार-बार दबाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की।
उन्होंने बताया कि शिकायत बर्टोला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी और 33 वर्षीय आरोपी को मंगलवार रात उसके आवास श्री अरबिंद सरानी से गिरफ्तार किया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राज्यसभा में कांग्रेस सदस्यों का शोरगुल
अधिकारी ने बताया, ‘बर्टोला थाने में शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप के माध्यम से एक वीडियो मिला जिसमें एक व्यक्ति, मतदान केंद्र के अंदर एक ईवीएम का बटन बार-बार दबाते हुए दिख रहा था। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पूछताछ की गई तो गिरफ्तार व्यक्ति ने दावा किया कि यह वीडियो मतदान अभ्यास के दौरान बनाया गया था। अधिकारी ने कहा, ” उसके बयान की पुष्टि की जाएगी और आरोपी व्यक्ति को आज दोपहर शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित