ईपीएल : मैनचेस्टर सिटी, चेलसी, आर्सनल जीते
ईपीएल : मैनचेस्टर सिटी, चेलसी, आर्सनल जीते
मैनचेस्टर, 27 दिसंबर। कोरोना वायरस मामलों के कारण कई मैच स्थगित होने के बीच प्रीमियर लीग फुटबॉल में ‘बॉक्सिंग डे’ पर खेले गए पांच मैचों में 26 गोल किये गए हालांकि खिताब की दौड़ के समीकरण इससे बदले नहीं है। मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर पर 6.3 से जीत दर्ज की। गत चैम्पियन टीम की बढत अब छह अंक की हो गई है। दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल का लीड्स के खिलाफ मैच कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया। चेलसी ने एस्टोन विला को 3.1 से हराया जिसमें उसके स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने भी गोल दागा। चेलसी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ऑक्सीजन संयंत्र में हुआ विस्फोट, दो लोग झुलसे
और लिवरपूल के अब समान अंक हैं। उनसे छह अंक पीछे आर्सनल है जिसने नॉर्विच को 5.0 से हराया। टोटेनहम ने क्रिस्टल पैलेस को 3.0 से मात दी और अब वह आर्सनल से छह अंक ही पीछे है। कोरोना पायरस से जुड़े मामलों और बर्फबारी के कारण मैच स्थगित होने से वेस्ट हैम अब पांचवें स्थान से नीचे खिसक गया है। उसे साउथम्पटन ने 3.2 से हराया। कोरोना मामलों के कारण लीड्स और एस्टोन विला का मैच और वोल्वरहैम्पटन और आर्सनल का मैच स्थगित कर दिया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नीतीश ने किंग महेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया