इलेक्ट्रॉनिक सामान बाजार में लगी आग
श्रीनगर के इलेक्ट्रॉनिक सामान बाजार में लगी आग
श्रीनगर, 02 जनवरी। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के नौगाम बुदशाह नगर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यावसायिक परिसर में रविवार सुबह भीषण आग लगने से लाखों के सामान जल कर खाक हो गया। दमकल एवं आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि व्यावसायिक परिसर में आग लगने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पुराने श्रीनगर के नौगाम के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित राथर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स ऑफ हैवेल्स गैलेक्सी के चार मंजिला व्यावसायिक परिसर में आज सुबह आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीनें, पंखे, तारों के अलावा अन्य बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सवारियों से लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस ने दबोचे