इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया

इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया

ठाणे, 16 नवंबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को चार मंजिला आवासीय इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगने के बाद उस इमारत में रहने वाले 17 परिवारों को वहां से निकाला गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कलवा इलाके में खारेगांव की रखमा सोसाइटी के बिजली मीटर कक्ष में तड़के 4 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से बिजली के 16 मीटर जल गए। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ का दल, पुलिस और बिजली आपूर्ति कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आग को बुझा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि एहतियाती तौर पर 17 परिवारों को इमारत से निकाला गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आदिवासी समाज को पहले की सरकारों ने नहीं दी प्राथमिकता : प्रधानमंत्री मोदी

Related Articles

Back to top button