इज़राइल के तट पर नौसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

इज़राइल के तट पर नौसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

यरुशलम, 04 जनवरी। इज़राइल के भूमध्यसागरीय तट पर उत्तरी शहर हाइफ़ा के पास सोमवार देर रात नौसेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो इज़राइली विमान चालकों की मौत हो गई। इज़राइल की सेना ने यह जानकारी दी। सेना ने मंगलवार तड़के बताया कि हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना ने कहा, ‘‘बचाव अभियान चलाने के बाद दो विमान चालकों को मृत घोषित किया गया।’’ हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इज़राइली वायु सेना ने सभी प्रशिक्षण उड़ानों और दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर की श्रेणी के सभी हेलीकॉप्टर के उपयोग को तत्काल रोकने का आदेश दिया गया है। दोनों विमान चालकों के परिवारों को हादसे की सूचना दे दी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सर्दी में शरीर को अंदर से गर्म रखेंगी ये खाने-पीने की चीजें

Related Articles

Back to top button