आस्ट्रेलिया के लिये बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे कारी

आस्ट्रेलिया के लिये बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे कारी

ब्रिसबेन, 02 दिसंबर। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए एलेक्स कारी को पूर्व कप्तान टिम पेन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है।

कारी को इंग्लैंड के खिलाफ गाबा पर आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिये आस्ट्रेलिया टीम में जगह दी गई है। कारी को इंग्लैंड मूल के जोश इंगलिस पर तरजीह दी गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उबर, व्हाट्सएप ने भारत में व्हाट्सएप के जरिए यात्रा बुकिंग की सुविधा शुरू करने के लिए साझेदारी की

एक महिला सहकर्मी को चार साल पहले अश्लील मैसेज भेजने का मामला हाल ही में प्रकाश में आने के बाद पेन नेक प्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह पैट कमिंस को कप्तान और स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है। कारी ने आस्ट्रेलिया के लिये वनडे और टी20 प्रारूप में 83 मैच खेले हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल श्रृंखला के दौरान वनडे कप्तान भी रहे।

आस्ट्रेलिया टीम :

पैट कमिंस ( कप्तान ), एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसेन, डेविड वॉर्नर।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उबर, व्हाट्सएप ने भारत में व्हाट्सएप के जरिए यात्रा बुकिंग की सुविधा शुरू करने के लिए साझेदारी की

Related Articles

Back to top button