आर्केस्टा का पिकअप पलटा, आधा दर्जन लोग जख्मी, दो गंभीर
कोटवा में आर्केस्टा का पिकअप पलटा, आधा दर्जन लोग जख्मी, दो गंभीर

मोतिहारी, 30 दिसंबर। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 स्थित ओवर ब्रिज के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर आज सुबह एनएच पर ही पलट गई। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप सीवान से छौड़ादानो के पचपकडी जा रही थी। उक्त पिकअप पर ओर्केस्ट्रा पार्टी के लोग सवार थे। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक है।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब पिकअप चालक ने कोटवा ओवरब्रिज से उतरने के दौरान सड़क पर बने गड्ढे को देखकर वाहन में अचानक से ब्रेक लगाया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। ग्रामीणों की
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हेट स्पीच मामले में कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हुई तेज़
मदद से घायल लोगों को ईलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भेजा गया । सड़क दुर्घटना के बाद एनएच 28 का एक लेन जाम हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने पिकअप को हटवाकर जाम समाप्त करवाया।
ऑर्केस्ट्रा संचालक फिरोज आलम ने बताया कि जय मां अम्बे काली डांस पार्टी सिवान से प्रोग्राम कर छौड़ादानो के पचपकडी जा रही थी।पिकअप पर 24 लोग सवार थे। इसी बीच कोटवा ओवरब्रिज के समीप तेज हो रही बारिश एव सड़क में गढ़ा होने से पिकअप अनियंत्रित होकर एनएच पर पलट गया जिसमें 6 लोग घायल हो गए। घायलों में बेंजु वादक आदापुर के हीरालाल राम, मुश्ताक मियां के अलावा डान्स पार्टी के प्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार सहित 6 लोग शामिल हैं। जिनमे हीरालाल एवं मुश्ताक की स्थिति गंभीर है। मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में