आरएसएस की बैठक में कांग्रेस एवं भाजपा के दिवंगत नेताओं और पत्रकारों समेत कई लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

आरएसएस की बैठक में कांग्रेस एवं भाजपा के दिवंगत नेताओं और पत्रकारों समेत कई लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। कर्नाटक के धारवाड़ में हो रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के पहले दिन प्रारंभ में पिछले दिनों दिवंगत हुए कांग्रेस एवं भाजपा के कई नेताओं , पत्रकारों , समाजसेवियों और संघ से जुड़े अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को लेकर आरएसएस द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का आज धारवाड़ में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरम्भ किया।

बैठक के प्रारंभ में गत दिनों दिवंगत हुए महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ की बैठक में संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीर चंद, कन्नड़ लेखक जी. वेंकट सुबहिया, स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार एच. एस. दुरेस्वामी, प्रसिद्ध कवि डा. एच. सिद्धलंगैया, राजनीतिज्ञ ऑस्कर फर्नांडीज, स्वामी अध्यात्मानंद , स्वामी ओंकारानंद ,

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बलात्कार के मामले में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

स्वामी अरुणागिरी , वरिष्ठ पत्रकार श्याम खोसला, दैनिक जागरण के मालिक योगेन्द्र मोहन गुप्ता, गीता प्रेस गोरखपुर के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका, प्रसिद्ध लेखक नरेन्द्र कोहली, कांग्रेस राज्य सभा सांसद राजेश सातव, अटोर्नी जनरल सोली सोराबजी, पूर्व राज्यपाल जगमोहन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना, चिपको आंदोलन से जुड़े सुंदर लाल बहुगुणा, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

आपको बता दें कि गुरुवार को ही कर्नाटक के धारवाड़ में संघ के 3 दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक की शुरूआत हुई है जिसमें देशभर से जुटे संघ के लगभग 350 प्रतिनिधि अगले 3 दिनों तक संघ कार्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, संघ के कार्य विस्तार और कार्यकर्ता विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। संघ की यह 3 दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक 30 अक्टूबर की शाम तक चलेगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

न्यायालय ने एनटीए को स्नातक पाठ्यक्रम के लिए नीट, 2021 के परिणाम घोषित करने की अनुमति दी

Related Articles

Back to top button