आनलाइन कार खरीदने के चक्कर में गंवाए 1.18 लाख

आनलाइन कार खरीदने के चक्कर में गंवाए 1.18 लाख

फरीदाबाद, 01 जनवरी। आनलाइन कार खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति ने साइबर ठगों के हाथों 1.18 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पर्वतीय कालोनी निवासी प्रेमवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आनलाइन शापिग साइट पर कार का विज्ञापन देखा था। उन्होंने कार के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर काल की। काल उठाने वाले ने बताया कि वह सीआइएसएफ में है। अपनी कार डेढ़ लाख रुपये में बेचना चाहता है। फिलहाल कार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास खड़ी है। उसने कहा कि कार आपके घर के पते पर भिजवा देगा। उसने 51 सौ रुपये एक खाते में जमा कराने को कहा। साथ ही आश्वासन

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कमेटी के अंतरिम बोर्ड द्वारा मनजिंदर सिंह सिरसा का इस्तीफा मंजूर

दिया कि कार पसंद नहीं आई तो सारे रुपये वापस हो जाएंगे। प्रेमवीर सिंह ने 51 सौ रुपये उसके बताए गए बैंक खाते में भेज दिए। इसके बाद कहा गया कि कार आपके घर के पास पहुंच गई है। 20 हजार रुपये और भेजो। इस तरह तीन-चार बार में ठगों ने उनसे 1.18 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी जब उनकी मांग जारी रही तो प्रेमवीर सिंह को शक हुआ। उन्होंने पड़ताल की तो पाया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। तब पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार का कहना है कि इन साइबर ठगों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई भी गंभीर मामला सामने नहीं आया है : सत्येंद्र जैन

Related Articles

Back to top button