आदमपुर में महिला के घर लाखों की चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, 1.27 लाख रूपये बरामद…

आदमपुर में महिला के घर लाखों की चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, 1.27 लाख रूपये बरामद…

वाराणसी, 12 अगस्त। आदमपुर पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपितों को रेलवे डाट पुल के पास से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों में प्रहलादघाट निवासी निकेश, मनोज पांडेय ओर राजकुमार आदमपुर क्षेत्र की दलित बस्ती का निवासी है। इन तीनों के पास से पुलिस ने चोरी के सामनों की बिक्री में से एक लाख 27 हजार रूपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में आदमपुर चौकी प्रभारी राहुल रंजन, भरत भट्ट, हेडकांस्टेबल मानसिंह, कांस्टेबल विजय शंकर गुप्ता व अशोक रहे। गौरतलब है कि पिछले दिनों उसी क्षेत्र की एक महिला ने चौकी में अपने ही रिश्तेदारों पर संदेह जताते हुए छह लाख रूपये के गहने और नकदी आदि के चोरी की तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों व एक महिला को हिरासत में लिया था। पूछताछ के लिए चौकी लाए गए संदिग्धों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने चोरी के गहने चौक क्षेत्र के एक आभूषण विक्रेता को कम दाम पर बेच दिया है। पुलिस ने अपने गुडवर्क के लिए मीडिया को जारी की गई विज्ञप्ति में चोरी की धारा, चोरों के नाम और बरामद रकम का जिक्र किया है। लेकिन किसके यहां चोरी हुई और चोरी कितने की हुई इसकी जानकारी नही दी गई है। पुलिस ने रूपयों की बरामदगी भी इन तीनों चोरों के पास से दिखाई है। जबकि चोरी का माल खरीदनेवाले समेत कुछ और लोगों की भूमिका इसमे रही है। उनका क्या हुआ इसका उल्लेख नही है

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button